गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर आएगा आज, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि यह फिल्म 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म अब 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
बता दें कि मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर आज यानि 1 अगस्त को रिलीज करेंगे। फिल्म में जाह्नवी कपूर भारत की पहली महिला वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी। धर्मा प्रोडक्शन ने ऑफिशियल ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि गुंजन सक्सेना- द कारगिल का ट्रेलर कल सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज होगी। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।