मनोरंजन

दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना, अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु

कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. कल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस‘ दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था. जिसके बाद अब खबरें मिल रही हैं, कि ‘दीपिका पादुकोण खुद भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. बता दे की दीपिका इस समय अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में ही हैं. जहां दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अस्पताल में भर्ती हैं. तो वहीं उनकी मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेटेड हैं.

READ ALSO – कोरोना वायरस की चपेट में दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण, अस्पताल में भर्ती

हालांकि कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि अब तक ‘दीपिका पादुकोण की तरफ से आधिकारिक रूप से नहीं की गई है. लेकिन ‘दीपिका पादुकोण पिछले महीने ही रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. कहा जा रहा था कि दीपिका अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए बेंगलुरू गई हैं. वहीं सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट विरल भायानी ने भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘माता, पिता और बहन के बाद ‘दीपिका पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

READ ALSO –किसान ने अपने खेत में लगाया सनी लियोनी का बिकनी पोस्टर, टकटकी लगाकर देख रहे लोग

Image Credit Instagram

सबसे पहले IIFA के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की सूचना मिली है. IIFA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा था, ‘दीपिका पादुकोण का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ इस ट्वीट के बाद से ही दीपिका के फैंस की भी चिंता बढ़ गई और सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button