inh24छत्तीसगढ़

बढ़ते दुष्कर्म के मामले पर भाजपा ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव, बृजमोहन बोले जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण

छत्तीसगढ़ में बढ़ते दुष्कर्म के मसले को लेकर भाजपा ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि पूरे राज्य में दुष्कर्म के मामले बढ़ गए हैं, प्रदेश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए इस विषय पर चर्चा जरूरी है।

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि एक लड़की छह बार बिकती है उसके बाद वह आत्महत्या कर लेती है एवं आत्महत्या के बाद उसका आवेदन थाने में पड़ा है। यह उजागर होता है कि उज्ज्वला सोसायटी में संगठित तरीके से बलात्कार की घटना लंबे समय से चल रही है।

Read Also – छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र – तीसरे दिन शराब के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा, सरकारी खजाने में जमा नहीं हुआ 5.25 करोड़

इस मामले में बोलते हुवे भाजपा विधायक रंजना साहू ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को ये सरकार छोटा कहती है, ये बेहद शर्मनाक है. इसमें सरकार की मौन सहमति दिखती है।

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ लोमहर्षक घटनाएं हो रही है. इस सरकार को जगाने की जरूरत है। इस सरकार में महिलाओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब अखबारों में, टीवी में दुष्कर्म की घटना का जिक्र ना हो, यह प्रदेश के लिये भयावह स्थिति है।

Read Also – छत्तीसगढ़ – मादा तेंदुए का शव हुआ बरामद अवैध शिकार की आशंका वन विभाग में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का ऐसे मामलों में कोई कंट्रोल नहीं है. कौशिक ने कहा कि गृहमंत्री लाचार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दिन दहाड़े महिलाओं के साथ अपराध हो रहे है, इससे लोगों में आक्रोश है। संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा इस विषय पर स्थगन कल दिया जा चुका है। आज अनुपूरक में सभी विषयों पर चर्चा होगा।

Related Articles

Back to top button