Budget 2024: ‘बिहार-आंध्र प्रदेश को सब कुछ मिला और यूपी को…?’ सपा, बसपा व कांग्रेस ने केंद्रीय बजट पर उठाए सवाल- VIDEO

Photo- FB Wikimedia Commons
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में पूर्वी राज्यों के लिए ‘पूर्वोदय योजना’ का ऐलान किया गया है. इसके तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे. अब इसे लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है?
”इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए. अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?”
ये भी पढें: Budget 2024: पूर्व के राज्यों के लिए ‘पूर्वोदय योजना’ का ऐलान, जानें बजट से बिहार को क्या-क्या मिला?
‘बजट से उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला’
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, “अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए… अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर… pic.twitter.com/9sxLfM5HcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बजट में अमीरों व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है. इस समय देश में जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ापन है. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
केंद्रीय बजट पर अजय राय ने कहा कि यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला है. इसमें रोजगार और महंगाई की बात नहीं है. यह बजट यूपी में कुछ नहीं है. केशवमौर्य सता के लिये लालयित है. यूपी में कुर्सी अब कैंसर बन गया है.