ब्रेकिंग – रिया चक्रवर्ती का ट्वीट, कहा- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, बिल्डिंग के वॉचमैन को पीटने का लगाया आरोप
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। रिया के तार ड्रग डीलिंग से जुड़े होने की खबर के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने बताया है कि दिल्ली से एक टीम ड्रग से जुड़े मामले की जांच करने के लिए रवाना हो चुकी है। जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई पूछताछ कर रही है।
READ ALSO,,छग ब्रेकिंग – 50 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के नाम पर मांगे थे रूपये
Ram is my buildings watchman,He is hurt ,he was hit .Media people have entered my building compound and hurt the security guards and my father .
Is this not a crime?
Is there any law at all?
Arewe barbarians? #justiceforram
Will the concerned authorities kindly take notice . pic.twitter.com/YTVkiwB6GU— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) August 27, 2020
रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बिल्डिंग का वॉचमैन नजर आ रहा है. वॉचमैन का नाम राम बताया जा रहा है. वीडियो में राम कहता नजर आ रहा है कि मीडियावालों ने उसे पीटा है. राम ने बताया कि मीडियावाले घर में घुसने की धमकी दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ”राम मेरे बिल्डिंग का पिछले 10 साल से वॉचमैन है. उसे मीडियावालों की तरफ से पीटा गया है.
मीडियावाले मेरी बिल्डिंग कंपाउंट के अंदर घुस आए जिससे मेरे पिता और सिक्योरिटी गार्ड का तकलीफ पहुंची है. क्या यह गुनाह नहीं है? इसका जिम्मेदार कौन होगा?”इस बीच रिया चक्रवर्ती ने अपनी घर की खिड़की से बाहर का एक वीडियो शेयर किया है। रिया बिल्डिंग के बाहर की भीड़ दिखाते हुए कहा कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है। वीडियो में रिया के पिता बिल्डिंग में एंट्री कर रहे हैं, जहां पहले से मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया।
सांताक्रूज पुलिस थाने पहुंचे रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती
गुरुवार को दिन चढ़ते ही रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सांताक्रूज पुलिस थाने पहुंचे हैं। बताया जाता है कि वह मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने आए हैं। इंद्रजीत चक्रवर्ती से उनके कुछ पड़ोसियों ने शिकायत की है कि बिल्डिंग के बाहर मीडिया के जमावड़ा से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।




