मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट के भाई उल्लास सम्राट शादी के बंधन में बंधे

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट के भाई उल्लास सम्राट शादी के बंधन में बंध गए हैं। उल्लास ने अर्पिता जेरथ के साथ शादी की है। इस खास मौके पर पुलकित ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई दी और वेडिंग फोटो भी शेयर की। वहीं वेडिंग इवेंट में कृति खरबंदा भी नजर आईं। बता दें कि पुलकित सम्राट ने भाई उल्लास और अर्पिता की वेडिंग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Image credit Instagram

READ ALSO – टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही करण कुंद्रा की ग्रैंड एंट्री

फोटो में उल्लास जहां शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं अर्पिता भी गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पुलकित ने लिखा- हिच्ड। मिली जानकारी के अनुसार उल्लास और अर्पिता की ड्रेस को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शादी में पुलकित सम्राट के साथ अभिनेत्री कृति खरबंदा भी मौजूद रही थीं। कृति और पुलकित दोनों ने ही इस खास मौके पर काले रंग को चुना था और दोनों ही काफी जच रहे थे।

Image credit Instagram

READ ALSO –सुहाना खान की इन तस्वीरों ने लगाई इंटरनेट मे आग, हॉट अंदाज में शेयर की बोल्ड फ़ोटो

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कृति और पुलकित एक साथ नजर आए हैं, दोनों अक्सर साथ ही नजर आते हैं और एक दूसरे के लिए अपना प्यार भी जाहिर करते रहते हैं। पुलकित सम्राट जल्दी ही फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आएंगे। फिल्म में पुलकित के साथ राणा दग्गुबाती और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 26 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है।

Related Articles

Back to top button