मनोरंजन

वेब सीरीज आश्रम में ‘कविता’ का किरदार निभाने वाली अनुरिता का बोल्ड और सेक्सी बिकिनी फोटो हुवा फिर वायरल

प्रकश झा की वेब सीरीज आश्रम (Aashram) में ‘कविता’ का किरदार निभाने वाले अनुरिता (Anuritta Jha) ने लोगों के बीच काफी पॉपुलारिटी बटोरी है. अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने वाली अनुरिता रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. वो बिकिनी से लेकर हॉट ड्रेस तक की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं.

,

आपको बता दें कि प्रकाश झा की वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) ने अपने सारे रिकार्डस तोड़ दिए थे. इस विवादस्पद सीरीज पर धर्म को बदनाम करने के कई सवाल भी उठे थे. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि इस सीरीज को बनाने का हमारा मकसद केवल उन मासूम लोगों के लिए था जो बाबाओं के चक्कर में फंस जाते हैं. ‘आश्रम’ में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), अदिति पोहनकर के अलावा Anurita Jha भी एक अहम भूमिका में हैं. एक इंटरव्यू में अनुरिता ने कहा कि उनके लिए प्रकाश झा के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था।

अनुरिता ने सीरीज में कविता का किरदार निभाया है जो आश्रम से भागने की कोशिश करती है जब उसे बाबा के बारे में भनक लगती है. लेकिन उसकी फैमिली उसे सपोर्ट नहीं करती है इसलिए उसके पास वापस जाने के आलावा कोई और ऑप्शन नहीं रह जाता है ऐसी ही कहानी के इर्द गिर्द पूरी पटकथा घूमती रहती है।

Related Articles

Back to top button