मनोरंजन

BIGG BOSS 14: अली को मिल जाएगी जैस्मिन, फिर से होगा दो लवबर्ड्स का मिलन

BIGG BOSS14 काफी ज्यादा दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है। जैस्मिन भसीन के एविक्ट होने के बाद वहीं अली का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा था। लेकिन अली के लिए एक बड़ी खुश्खबरी इंतजार कर रही है। जल्द ही शो में एक बार फिर जैस्मिन की एंट्री होने वाली है। मेकर्स जल्द ही शो में जैस्मिन की वापसी करवाने जा रहे हैं। कुछ दिन क्वारंटीन में रहने के बाद एक बार फिर से उन्हें शो का हिस्सा बना लिया जाएगा।

READ ALSO – करिश्मा तन्ना ने शेयर की सोशल मीडिया में सुपर हॉट फोटो, फैंस के दिलों पर चली छुरियां

इस बार जैस्मिन शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक सपोर्टर के रूप में हिस्सा लेंगी। उन्हें अली गोनी का समर्थन करने के लिए शो में लाया जा रहा है। जैस्मिन की एंट्री घर में सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही होगी। इसके बाद उनकी जर्नी घर में खत्म मानी जाएगी।

READ ALSO – जसलीन मथारू का Romantic वीडियो हुआ वायरल, ताबड़तोड़ डांस किया है एक्ट्रेस ने

बता दें, कि शो में अली और जैस्मिन की केमिस्ट्री को ज्यादा पसंद किया जा रहा था। ऐसे में जैस्मिन का अली को सपोर्ट करना कोई बड़ी बात नहीं है। जैसा की आप सभी ने देखा था की जब जैस्मिन शो से बाहर हो रही थीं तो अली का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। ऐसे में इन लवबर्ड्स को दोबारा से एक साथ देखना और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।

Related Articles

Back to top button