Breaking News

सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का लगाया आरोप, ED पर राहुल गांधी की पेशी पर कहा यह


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं आज दिल्ली जा रहा हूं. चूंकि, कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बताया कि AICC से कल हम सब लोग जाएंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI और आयकर विभाग का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है. बता दें कि, जिसके चलते विपक्ष दल कांग्रेस ने फैसला किया है कि सोमवार को जब राहुल गांधी ईडी के सामने पेश होने जाएंगे, उसी समय पार्टी कार्यकर्ता देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय के समन के मुद्दे पर कांग्रेस कल यानि कि सोमवार को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल 13 जून को ED के सामने पेश होना है. इसके लिए 13 जून को राहुल की पेशी पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है. कांग्रेस की तैयारी है कि देशभर में 13 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाए.

गौरतलब है कि ये मामला National Herald न्यूजपेपर से जुड़ा हुआ है. जहां साल 1938 में पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने इसकी स्थापना की. इस अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड के पास था जो 2 और अखबार छापा करती थी हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज. इस दौरान कंपनी धीरे-धीरे घाटे में चली गई. वहीं, कंपनी पर 90 करोड़ का कर्ज भी चढ़ गया. इस बीच 2010 में यंग इंडियन के नाम से एक अन्य कंपनी बनाई गई. जिसका 76 प्रतिशत शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास और बाकी का शेयर मोतीलाल बोरा और आस्कर फर्नांडिस के पास था. इस दौरान लोन ने चुका पाने के कारण द एसोसिएट जर्नल ने अपना शेयर यंग इंडियन को ट्रांसफर कर दिया, जिसके बदले में यंग इंडियन ने 50 लाख रुपए द एसोसिएट जर्नल को दिए.

ED ने सोनिया गांधी को 23 जून तक पेश होने के लिए भेजा समन

बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जहां, ED ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. वहीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद ED की ओर से नया समन जारी किया गया है और उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है.





Related Articles

Back to top button