मनोरंजन

VIRAL – विराट को ऐसे चिढ़ा रही थी अनुष्का,‘ऐ कोहली… चौका मार न चौका’, फिर….

सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं. हालांकि इस बार अनुष्का ने जिस वीडियो को साझा किया है, उसमें वह अपने पति व किक्रेटर विराट कोहली के साथ कुछ शरारत करने के अंदाज में दिखाई दीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह विराट को परेशान करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो क्लिप में अनुष्का कहती हैं, “ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार.” इस पर असहमति जताते हुए विराट वीडियो में सिर्फ अपना सिर हिलाते नजर आए।

अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा, “मुझे लगा कि विराट को इन दिनों मैदान पर होना याद आ रहा होगा. लाखों प्रशंसकों के प्यार के साथ ही उन्हें इस एक खास तरह के प्रशसंकों की भी याद आ रही होगी, तो मैंने उन्हें इसी का अनुभव कराया.” अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/B_EwaTjJL-G/?utm_source=ig_embed

बता दें कि दोनों ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) अपना सहयोग प्रदान किया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार दोनों ने मिलकर महामारी से लड़ने में तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button