एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी कोरोना वायरस की चपेट में, सोशल मीडिया में शेयर कर कहा यह

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. इस बात खुलासा खुद भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. भूमि पेडनेकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें कोरोना के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।
Read Also – एक्टर अक्षय कुमार के बाद फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोरोना पॉजिटिव निकले, टाली गई शूटिंग
भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘उन्हें कोरोना के हल्के फुल्के लक्षण हैं. भूमि ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वो अपना टेस्ट करा लें.’ भूमि पेडनेकर ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना को हल्के में ना लें और मास्क पहनें, अपने हाथों को धोते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Read Also – एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वैक्सीन की पहली डोज ली, तस्वीर शेयर कर लिखी खास बातें
भूमि पेडनेकर ने कहा है कि वो पहले से मास्क पहन रही थीं और सारे नियमों का पालन कर रही थीं इसके बावजूद उन्हें कोरोना हो गया. इसलिए लोग इसे काफी गंभीरता से लें. भूमि पेडनेकर के पोस्ट पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी कमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर से पहले अक्षय कुमारऔर गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।