लाइफस्टाइल

ध्यान रहें कलावा बांधते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल….

सनातन धर्म में पूजा-पाठ के दौरान कई चीजों के उपयोग का बड़ा महत्‍व है. इनमें से एक चीज है कलावा अक्‍सर पूजा-पाठ शुरू होते समय पंडित जी यजमान को कलावा बांधते हैं. इसके अलावा कुछ मंदिरों में भी भक्‍तों को कलावे बांधे जाते हैं. कलावा (Raksha Sutra) बांधने कई फायदे हैं लेकिन इसे बांधते और निकालते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है.

कलावा को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है. विभिन्‍न देवी-देवताओं (God-Goddess) के नाम के इन कलावों को बांधने से भगवान भक्‍त की संकटों से रक्षा करते हैं. इसके अलावा कलावा बांधने से सकारात्‍मक ऊर्जा मिलती है. व्‍यक्ति का मन शांत और केन्द्रित रहता है. इसके अलावा कलावा बांधने से वात, पित्त और कफ का संतुलन बना रहता है. इससे नसों पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण पुराने वैद्य हाथ, कमर, गले और पैर के अंगूठे पर कलावे बांधते थे.

कलावा को धारण करते समय उसे केवल 3 बार ही लपेटना चाहिए. वहीं पुरुषों और अविवाहित लड़कियों को कलावा दाएं हाथ में जबकि विवाहित महिलाओं को बाएं हाथ में पहनना चाहिए. – कलावा बंधवाते समय हमेशा हाथ की मुट्ठी बांधकर रखें. – कोशिश करें कि कलावा किसी पंडित से मंत्रोच्‍चार के साथ बंधवाए. यदि ऐसा न हो तो भी कलावा बांधते समय ‘येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:, तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल..’ मंत्र पढ़ें. – कलावा को निकालने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन ही उचित होता है. अन्‍य किसी दिन में कलावा निकालने अशुभ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button