मनोरंजन

मलाइका अरोरा की स्ट्रेच मार्क्स फोटो देख, फैंस ने उड़ाया मजाक फोटो हुई वायरल

स्ट्रेच मार्क्स प्रेग्नेंसी का एक नेचुरल आउटकम होता है. ये लाइन्स वजन में अचानक बदलाव के बाद भी दिखाई दे सकती हैं. आप को बता दे कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ फिटनेस गोल सेट करने के लिए जानी मानी मलाइका अरोडा हाल ही में वर्कआउट के लिए जाते हुए नाराज आई थीं. इस दौरान मलाइका ने बेहद ही डेयरिंग अंदाज में अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ्लांट किए इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी की गई तो कई नेटिज़न्स ने उन्हें स्ट्रेच मार्कस दिखाने पर ट्रोल और बहुत ख़राब कमेन्ट भी बोले.

READ ALSO – निया शर्मा और रवि दुवे का नई वीडियो हुआ वायरल, जमाई राजा 2.0 टीजर देख फैंस होए पागल

जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने उनका ये फोटो देख कहते हुए सपोर्ट भी किया कि ये बेहद नेचुरल बात है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा की स्ट्रैच मार्क्स की फोटोज उस वक्त कैमरे में कैद हो गई थीं जब वह पिंक टी-शर्ट और योगा पैंट पहने हुए वर्क आउट के लिए जा रही थीं. उन्होंने इस दौरान फोटोज के लिए पोज भी दिए थे. कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं उनकी स्ट्रेच मार्क्स की तस्वीरों पर कई यूजर्स ने कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा टमी से बुढ़ापा दिख गया एक यूजर ने लिखा कि, “अभी लग रही है ज्यादा उम्र की बूढ़ी हो रही है.

READ ALSO –मोनालिसा के इन अदाओं से उड़े फैंस के होश, सुपरहॉट तस्वीरों से करती हैं दिलों पर राज

मिडिया के रिपोट के अनुसार मलाइका के सपोर्ट में भी कुछ यूजर्स ने कमेंट मे लिखा, “तो क्या बड़ी बात है? और ये लोग मलाइका की बिचिंग कर रहे हैं और जेनिफर लोपेज और जेनिफर एनिस्टन की तारीफ कर रहे हैं. पाखंड अपनी ऊंचाई पर है.जल्द ही ब्यूटी, हेअर और हेल्थ सेशन करेंगी होस्ट वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था कि वह जल्द ही ब्यूटी, हेअर, और हेल्थ पर सेशन होस्ट करेंगी.

READ ALSO –नागिन एक्ट्रेस निया शर्मा के सोशल मीडिया पर सेक्सी फ़ोटोशूट ने ढ़ाया कहर, इंटरनेट पर मचा बवाल

ये प्री-रिकॉर्डड सेशन होंगे और फैंस उनसे इन सब फिल्ड्स से रिलेटिड सलाह ले सकते हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. सूत्रों की माने तो मलाइका हाल ही में अर्जुन कपूर की नई फिल्म भूत पुलिस के सेट पर देखी गई थीं. जहां उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ कुछ टाइम भी बिताया था.

Image Create Instagram

Related Articles

Back to top button