मनोरंजन

बप्पी लाहिरी ने 1983 से 1985 तक 12 सुपरहिट सिल्वर जुबली फिल्मों के लिए संगीत बनाने का बनाया रिकॉर्ड,जानिये – cgtop36.com


मुंबईः भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिरी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद निधन हो गया है।

उन्होंने जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को अंतिम सांस ली। वह 69 वर्ष के थे। सोने की मोटी चेन और चश्मा पहनने के लिए पहचाने जाने वाले गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे। वे अपने संगीत में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं।

बप्पी ने अपने संगीत करियर में अगल-अलग भाषाओं में 5 हजार से अधिक गीत संगीतबद्ध किए और कइयों में अपनी आवाज भी दी। बप्पी भारत के ऐसे पहले संगीतकार थे जिन्हें चाइना गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें ये सम्मान डिस्को डांसर फिल्म के गाने- जिमी जिमी के लिए दिया गया था। इस गाने को एडम सैंडलर ने अपनी फिल्म जोहान में भी दोहराया था। यही नहीं उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। बतौर संगीतकार बप्पी लाहिरी ने एक साल में 33 फिल्में करने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही उनके पास 1983 से 1985 तक 12 सुपरहिट सिल्वर जुबली फिल्मों के लिए संगीत बनाने का रिकॉर्ड है।

read also धमतरी -छत्तीसगढ़ शासन द्वारा देशी, विदेशी मदिरा दुकान को आज से 1 मार्च तक कुल 14 दिन तक बंद

बप्पी के गाने ना सिर्फ भारतीयों बल्कि विदेशी फिल्मकारों, संगीतकारों को आकर्षित करती थी। 2002 में अमेरिकी आर एंड बी गायक, ‘ट्रुथ हर्ट्स’ ने अपने गीत में बप्पी के गीत ‘थोड़ा रेशम लगता है’ की कुछ पंक्तियों का इस्तेमाल किया। मूल गीत, सारेगामा इंडिया लिमिटेड के कॉपीराइट धारकों ने वितरकों, इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स और इसकी मूल कंपनी, ‘यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप’ पर 500 मिलियन डॉलर से अधिक का मुकदमा दायर किया; क्योंकि ट्रुथ हर्ट्स गाने की क्रेडिट लिस्ट में बप्पी लाहिरी या सारेगामापा को कोई श्रेय नहीं दिया गया था। बाद में गाने की क्रेडिट लिस्ट में बप्पी का नाम जोड़ा गया।

डबिंग आर्टिस्ट भी थे बप्पी लाहिरी

बप्पी दा ने डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। 2016 में, उन्होंने एनिमेटेड फिल्म, ‘मोआना’ में ‘तमातोआ’ के चरित्र के लिए हिंदी में डब किया। डबिंग कलाकार के रूप में उनकी एक और फिल्म ‘किंग्समैन 2: द गोल्डन सर्कल’ (2017) है; जिसमें उन्होंने एल्टन जॉन के किरदार के लिए हिंदी में डब किया था। बप्पीदा को उनके संगीत योगदान के लिए कई सम्मान दिए गए। 2018 में उन्हें 63 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह सोने के शौकीन थे और धूप का चश्मा पहनना पसंद करते थे। वह कहा करते थे- ‘सोना मेरा भगवान है।’ उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ”बागी 3” के लिए ”भंकस” था।



Related Articles

Back to top button