क्राइमझारखण्ड

घर से खेलने निकला मासूम का शव 2 दिन बाद मिला ऐसे हाल में..

जमशेदपुर।  झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9 सितंबर से एक 11 वर्षीय मासूम सुजीत गोराई अपने घर से लापता था. मानगो थाना क्षेत्र कुमरूम बस्ती से गायब होने के बाद परिजनों ने अपने बच्चे को काफी ढूढ़ा लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली. 

वहीं, महज दो दिन बाद 11 सितंबर को पहाड़ी के नीचे से एक बच्चे का शव बरामद किया गया. शव पर चोट के काफी निशान देखे गए, जिसके बाद इसकी खबर गायब सुजीत गोराई के परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे सुजीत के पिता धरनी गोराई ने शव देखते ही पहचान लिया कि ये उनके दो दिन पहले गायब हुए बेटे का ही शव है. 

शव को देखते ही उन्होंने इसे हत्या बतते हुए कहा कि सुजीत की हत्या की गई है और फिर उसके शव को पहाड़ी से नीचे फेंका गया है. सड़े-गले हालत में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पहले ही हो गई थी. इधर, मामले की पूरी जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button