छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना से महिला की मौत, राज्य में इतने केस एक्टिव… |

chhattisgarh corona: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पांव पसारा शुरू कर दिया है। प्रदेश के बिलासपुर जिले में कोरोना की वजह से एक महिला की मौत हो गई है।
महिला के संपर्क में आने वालों का भी सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि महिला का 21 वर्षीय बेटा भी संक्रमित है, जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Read More- जापानी पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को जी 7 की बैठक के लिए किया आमंत्रित
chhattisgarh corona: बता दें कि श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला 10 दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरटीपीसीआर से जांच के बाद महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।
chhattisgarh corona: राज्य में टोटल एक्टिव केस 8 हैं। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 66 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। वहीं किसी की मौत भी नहीं हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर शून्य है। 25 जिलों में कोई सक्रिय मरीज भी नहीं है। दुर्ग में 2, रायपुर में 5 और बिलासपुर में एक मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है।
Read More- #WATCH जयपुर: राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ निजी अस्पताल मालिकों और डॉक्टरों ने मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने प्र… Latest Tweet by ANI