मगरलोड में तेज रफ्तार बाईक चलाने से मना करना दो युवकों को बाईक सवारों ने हंसिया से वार कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5.30 बजे मोहदी निवासी उमेश साहू पिता चमरू राम साहू उम्र 30 वर्ष व पिंटू ध्रुव पिता सीताराम उम्र 26 वर्ष बस स्टैंड में खड़े थे। उसी समय बेलोरा गांव के तीन युवक तेज गति से बाईक चलाते आ रहे थे। उमेश साहू व पिंटू ध्रुव ने बाईक सवार युवकों को तेज रफ्तार से बाईक चलाने से मना किया।
Read Also – छग ब्रेकिंग – केशकाल गैंगरेप केस में कब्र से निकाला गया पीड़िता का शव
इतने से गुस्साए युवकों ने अश्लील गाली गलौज ,मारपीट करते हुए अपने पास रखे हंसिया से उमेश साहू व पिंटू ध्रुव पर हमला कर दिया। हमले में उमेश साहू के सिर ,बाया कंधा व हथेली में गंभीर चोट लगा। दोनों घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती कराया। प्रार्थी पिंटू ध्रुव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया । टीआई विनोद कतलम ने बताया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र साहू, बुध्ददेव साहू, केवल ध्रुव ग्राम बेलोरा के खिलाफ धारा 294,323,506 ,34 अपराध पंजीबद्घ कर जांच में लिया गया ।