सीरीज पर कोरोना का कहर भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला दूसरा T-20 मैच स्थगित
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी 20 मैच स्थगित हो गया है। दरअसल, क्रुणाल पांड्या कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मैच बुधवार को होने की संभावना है। क्रुणाल के कोविड 19 पॉजिटिव आने के बाद और बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने तक दोनों टीमों को आइसोलेशन में रखा गया है।
सूत्र ने कहा, ‘क्रुणाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और मंगलवार को होने वाले टी 20 को स्थगित कर दिया गया है। यदि अन्य सभी निगेटिव आते हैं तो इसके बुधवार को होने की संभावना है।’
इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में जीत हासिल कर की थी। श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रन से हराने के बाद भारत के विजयी संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं थी। इससे पहले हुई वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली थी।