
कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदर्शन के लिए नई नई साइकिल ऑर्डर करके महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तो सस्ती साइकिल पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करते नजर आए लेकिन कई विधायक तो ऐसे थे जिनकी साईकिल पर लगी पन्नी भी नहीं निकली थी एक महिला विधायक ने साइकिल के साथ प्रदर्शन की तस्वीर पोस्ट की तो एक जागरूक युवक ने छत्तीसगढ़ी में पूछा वह सब तो ठीक है बहिनी यह नवा नवा साइकिल कहां ले उतरे हैं जम्मू के जखर पन्नी नहीं चीराये हे इस ट्विट को सैकड़ों लोगों ने रिट्वीट किया एक युवक ने कमेंट किया सब गोबर मैन आर्मी है राजधानी के नेता पर 40 50 हजार वाली मोटे टायर वाली साइकिल पर प्रदर्शन करने पहुंचे 5 किलोमीटर का लक्ष्य था जिसमें कई नेताओं के तो पसीने भी छूट गए



