
Video: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के इमली वाली मढैयां के पास एक युवक की बीयर बार के सामने मौत हो गई. जिसके कारण गुस्साएं परिजनों ने और लोगों ने बीयर बार के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया और बीयर बार को बंद करने की मांग की. जानकारी के मुताबिक़ मृतक सोनू स्कूल वैन चलाता था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.
बताया जा रहा है की सोनू बीयर बार के सामने खड़ा था, इस दौरान बाइक से दो युवक पहुंचे, सोनू बीयर की बोतल उन लड़कों को देने के लिए पहुंचा और बाइक जाने के बाद नीचे गिर गया. परिजनों का आरोप है की उनके भाई को किसी ने सिर पर मारा है. इसके बाद परिजन और लोग जमा हुए और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया ,जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
युवक की मौत के बाद लोगों का हंगामा
अमरोहा: बियर बार के बाहर युवक की मौत
🔸परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
▫️बियर बार को बंद करने की मांग को लेकर हंगामा काटा
🔸थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के इमली वाली मढ़ैया का मामला@Uppolice @amrohapolice #Amroha #indiatv9live #LatestNews #breaking #uttarpradesh pic.twitter.com/Lqc9KtT1F6
— Indiatv9 (@indiatv9live) August 25, 2024
(