क्राइम

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज |


भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने जंतर मंतर पर पिछले चार दिन से मोर्चा खोल रखा था। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब एक दर्जन पहलवान न सिर्फ जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, बल्कि रात में भी वहीं सो रहे हैं.

बुधवार सुबह ये पहलवान सड़क पर ही वार्मअप करते भी नजर आए. अब इनके खिलाफ़ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये एफ़आईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 और पीडीपीपी एक्ट की धारा 3 के तहत दर्ज की गई है.

ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने और उत्पीड़न की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. विनेश फोगाट साफ कर चुकी हैं कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक पहलवान जंतर मंतर पर ही डटे रहेंगे. वहीं खाएंगे, वहीं सोएंगे और वहीं एक्सरसाइज भी करेंगे. इससे पहले मंगलवार को पहलवानों की मैट भी जंतर मंतर पर लाई गई थी. धरना दे रहे एक पहलवान ने कहा था कि वे यहीं अपनी प्रैक्टिस भी शुरू करेंगे.

पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है. इस याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. उधर, पहलवानों के आरोपों से जुड़े सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह चुप्पी साध गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है, तो कोर्ट ही तय करेगा. उधर, खाप पंचायतें भी जंतर मंतर पर पहलवानों का साथ देने पहुंचने लगी हैं.

Source by BBC News Hindi

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button