
सूरजपुर जिले में पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के गांजा के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र की है पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक शख्स मोटर सायकल में गांजा लेकर बेचने के फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद अम्बिकापुर से बनारस जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने नाकाबंदी कर मोटर सायकल को रोका। मोटरसाइकिल सवार की तलाशी लेने पर उसके पास से 9 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 2 लाख 50 हजार रूपये बताई गई है। भटगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।