Breaking news: टिकट मिलते ही बसपा नेत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा – बीजेपी के लिए करूंगी प्रचार

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने और हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद भावना पांडे ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। पांडे ने बताया कि वह 28 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बसपा) में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए प्रचार करूंगी।’’
पांडे के बसपा छोड़ने के तुरंत बाद मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद काजमी को हरिद्वार से अपना नया उम्मीदवार घोषित किया। बसपा प्रमुख मायावती ने भी 1984 में हरिद्वार से चुनाव लड़ा था। उन्हें लगभग 1.25 लाख वोट मिले थे, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं।
भाजपा 2014 से हरिद्वार सीट जीतती आ रही है। इस बार सत्तारूढ़ दल ने रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को इस सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्व पत्रकार और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी इस सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। कुमार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग वीडियो बनाया था जिसमें वह 2016 में बागी विधायकों का समर्थन वापस पाने के लिए कथित तौर पर सौदा करते नजर आ रहे थे।



