छत्तीसगढ़

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के शक में व्यापारी गिरफ्तार, वाकी टाकी और अन्य सामान सप्लाई करने का शक

नक्सलियाें के शहरी नेटवर्क से जुड़े हाई प्राेफाइल मामले में बुधवार काे कांकेर पुलिस ने शहर के इलेक्ट्रानिक सामानों के व्यापारी हितेश अग्रवाल काे गिरफ्तार किया। यह व्यापारी वाकी-टाकी और सीसीटीवी कैमराें का व्यवसाय करता है। पुलिस काे शक है कि नक्सलियाें के लिए वाकी-टाकी वगैरह इसी के माध्यम से सप्लाई हाेती है। बताया गया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सामने व्यापारी काे गुरुवार काे पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दाेपहर में पुलिस की टीम कामठीलाइन स्थित दुकान में अचानक पहुंची और व्यवसायी हितेश अग्रवाल काे पुलिस की टीम ले गई। कांकेर पुलिस के साथ में काेतवाली थाने के भी पुलिसकर्मी थे। लोगो को बाद में मालूम हुवा कि नक्सलियाें काे सामग्रियां सप्लाई करने वाले मामले में व्यवसायी काे गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि व्यापारी सीसीटीवी कैमराें के अलावा वाकी-टाकी सप्लाई का भी काम करता है। पूर्व में नक्सलियाें के शहरी नेटवर्क के खुलासे में पुलिस काे पता चला था कि जंगल तक जूताें से लेकर कई तरह के सामान व्यापारियाें द्वारा पहुंचाए जा रहा था। नक्सली वाकी-टाकी का भी उपयाेग करते हैं। व्यापारी पर शक है कि सप्लाई करने में उसका हाथ हो सकता है।

गौरतलब है कि नक्सलियाें के शहरी नेटवर्क मामले में दाे आरोपियों निशांत जैन बिलासपुर की गिरफ्तारी हाे चुकी है। राजनांदगांव का वरूण जैन अब तक फरार है। कांकेर पुलिस इस मामले में पहले ही 12 लाेगाें काे गिरफ्तार कर चुकी है। वरुण काे अब पुलस ढूंढ नहीं पाई है।

Related Articles

Back to top button