छत्तीसगढ़

SSP यादव ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक, अपराध पर अंकुश लगाने दिए निर्देश, 6 थानों के 28 बदमाशों की तैयार करी सूची-

रायपुर । राजधानी में SSP अजय यादव ने आज पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के द्वारा रायपुर जिले का प्रभार ग्रहण करने बाद पहली बार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर शहर में अपराध की रोकथाम के लिए ऐसे अपराधी जो पहले 5 या 5 से अधिक अपराध में शामिल रहे है, उन्हे निगरानी एवं गुण्डा सूची में शामिल करने हेतु निर्देशित किया। उक्त निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के रिकार्ड की सूची तैयार किया और वरिष्ठ कार्यालय भेजा दिया।

रायपुर पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तारतम्य में निम्नांकित थाना क्षेत्र में निवासरत अपराधियों को निगरानी एवं गुण्डा सूची में सम्मिलित किया गया जिनकी थानेवार सूची निम्न है –

  1. थाना तेलीबांधा – गुण्डा 08, निगरानी 01
  2. थाना पुरानी बस्ती गुण्डा 02
  3. थाना धरसींवा – गुण्डा 01
  4. थाना उरला -गुण्डा 05, निगरानी 06
  5. थाना गुढ़ियारी – गुण्डा 03
  6. थाना खमतराई – निगरानी 02

Related Articles

Back to top button