छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, मां बेटी की गला घोंटकर हत्या
राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। मिलो जानकारी के मुताबिक पार्वती नगर निवासी मां-बेटी की बंद कमरे में दिवान के अंदर लाश बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है।

घटना की सूचना पर सिविल लाइन सीएसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है और उसे बैठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी ने कहा कि पार्वती नगर के घर में मां-बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है।