छत्तीसगढ़

सरजू प्रसाद धृतलहरे उप निरीक्षक ने किया थाना गिधुपुरी मे किया थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण


कुश अग्रवाल – बलोदा बाजार जिला अन्तरगत थाना गिद्धपुरी (पलारी) में नवपदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक सरजू प्रसाद धृतलहरे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगातार अपनी सक्रियता क्षेत्र में बढ़ा दी है कार्यभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र का जायजा लेने पूरी टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए देर रात घूमने वाले लोगों को समझाइश दी और नहीं मानने पर भविष्य में कार्यवाही की चेतावनी दी है इसके अतिरिक्त निरीक्षक धृतलहरे ने स्वयं टीम के साथ गांव गांव का दौरा कर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर शख्त कार्यवाही चेतावनी भी दी।

आने-जाने वालों ठहरने वाले मुसाफिरों को वैध दस्तावेज देखकर वह फोटो कॉपी रखने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार के संदिग्ध लगने पर थाना गिद्धपुरी को अनिवार्य रूप से सूचित करें इसके अतिरिक्त निरीक्षक धृतलहरे ने दुकानदारों सभी लोगों से कहा कि वे लोग सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से लगाये ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज का उपयोग हो सके।उनका स्वागत करने वालो में

सम्मानित नंदकुमार नारंग भूपेंद्र गीत लहरे स्वरूप घृतलहरे धनराज विजय कौश ले काशीराम घृतलहरे खिलेश्वर भाग दास ओम प्रकाश साधराम jआसाराम प्यारेलाल माखनलाल थाना गि ध पूरी परी क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी सरयू प्रसाद घृतलहरे काश्रीपाल साल से सम्मानित किया थाना प्रभार लेनेपर क्षेत्र के लोगों में हर्ष होना बताया बधाई दिए

Related Articles

Back to top button