Breaking News

रायपुर- वीआईपी रोड स्थित एक होटल के पास लड़के ल़डकियों में जमकर मारपीट, वीडियो हुवा viral


रायपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है. वीडियो देर रात वीआईपी रोड स्थित एक होटल के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के-लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि लड़के-लड़कियां पार्टी करने के बाद होटल के बाहर खड़े थे. तभी किसी बात पर इनके बीच बहस शुरू हुई, जो कि मारपीट में तब्दील हो गई. लड़के-लड़कियों के बीच हुई मारपीट का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जैसे ही उन्होंने पुलिस को फोन किया तो सभी लड़के-लड़कियां वहां से भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों गुटों के लड़के-लड़कियों को चोटें आई हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के-लड़कियां एक दूसरे को मार-पीट रहे हैं. साथ में किसी बात को लेकर बहस भी कर रहे हैं. फिलहाल इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

रायपुर के एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा कि वीडियो के आधार पर लड़के-लड़कियों की पहचान की जा रही है. मामले की जांच जारी है.





Related Articles

Back to top button