जांगला थाना क्षेत्र में बर्खास्त सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सहायक आरक्षक सोनाराम कुंजाम घर में सो रहा था, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सोनाराम कुंजाम पर हमला कर दिया ।
READ ALSO – छत्तीसगढ़ – अंडर कवर सैनिक को उतारा मौत के घाट, बीजापुर की घटना
जोरदार प्रहार से सोनाराम कुंजाम की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्या की जांच शुरु कर दी है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है, पुलिस मामले की हर तरह से जांच करने की बात कह रही है। SP कमलोचन कश्यप के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है।




