रायपुर – तालाब में नहाने गये दो बच्चे डूबे, एक की मौत
रायपुर – यह हादसा रायपुर के टाटीबंध स्थित अयप्पा तालाब में हुआ है। खबर है की तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरे बच्चे को ग्रामीण व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया. जिसका एम्स में उपचार चल रहा हैराजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित अयप्पा तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. दूसरे बच्चे को ग्रामीण व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया. अस्पताल में उसका इलाज जारी है. उसे खतरे से बाहर बताया गया है.गौरतलब है कि दो बच्चों की डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को निकाल कर तत्काल एम्स भेजा गया एम्स ने टाटीबंध बस्ती निवासी दीपक साहू (13) को मृत घोषित कर दिया.
read also,,आईपीएल 2020 – किन टीमों के बीच होगा पहला मैच, किसके बीच होगी टक्कर, यहाँ देखे IPL 2020 का पूरा शेड्यूल
वहीं दूसरे बच्चे तिलक साहू (12) की हालत अभी सामान्य है. तिलक को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के आसपास दो बच्चे अयप्पा तालाब में नहाने गए थे. इस दौरान दोनों डूबने लगे. एनडीआरएफ को सूचना दी गई लेकिन वो समय पर नहीं पहुंचे, इसलिए पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला. तिलक साहू सुरक्षित है. दीपक साहू को गंभीर हालत में एम्स में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
 
				
 
						


