ट्यूशन टीचर के घर से ही हुवा बच्चे का शव बरामद, अपहरण कर मांगी थी फिरौती

लार थाना क्षेत्र के हरखौली गांव निवासी गोरख यादव का पुत्र संस्कार यादव (6) बुधवार को कोचिंग के लिए गया था लेकिन घर नहीं लौटा। जब परिजनों और ग्रामीणों ने बालक की तलाश शुरू की तो देर शाम गांव के बाहर खेत में एक पत्र मिला।
अपहरणकर्ता ने बालक को छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
हरखौली गांव निवासी संस्कार यादव गांव में ही एक व्यक्ति के घर प्रतिदिन कोचिंग जाता था। परिजनों के अनुसार संस्कार बुधवार की दोपहर में एक बजे कोचिंग पढ़ने के लिए गया था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुट गए लेकिन पता नहीं चल सका।
जब पिता कोचिंग सेंटर पर गए तो जानकारी मिली कि संस्कार बुधवार को पढ़ने नहीं आया था। गांव के ही कई युवक परिजनों के साथ बाइक से बालक को तलाश करने के लिए निकले। इसी बीच गांव के दक्षिण तरफ खेत में एक पत्र मिला। जिस पर यह लिखा था कि बालक के पिता गोरख यादव पांच लाख रुपये की व्यवस्था करो नहीं तो तुम्हारे बेटे को नहीं छोड़ा जाएगा।
पत्र मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में हलचल मच गया। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। अपहरण की घटना के बाद माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। इंस्पेक्टर का कहना है कि छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने ट्यूशन टीचर के घर से ही बच्चे का शव बरामद किया है। संबंधित धाराओं में FIR दर्ज़ की गई है और कार्रवाई की जा रही है: संकल्प शर्मा, SP देवरिया, उत्तर प्रदेश (07.07)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




