छत्तीसगढ़

रायपुर – नौकरी के नाम पर 21 हजार की ठगी, युवती ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत

रायपुर में इण्डिको एयर लाईंस में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 21 हजार रुपए कि ठगी। मामला सिविल लाइन इलाके का है। आप को बता दे कि कटेला भवन सिविल लाईन निवासी प्रार्थियां विधि बरड़िया ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 7249921508, 7830608756 मोबाइल नंबर धारक ने फोन कर हवाई अड्डा प्राधिकरण इण्डिको एयर लाईंस में नौकरी लगाने का झांसा दिया।

READ ALSO – भिलाई – तेज रफ्तार बाइक बिजली खंभे से जा टकराई, मौके पर 2 की मौत और 1 घायल

आरोपी ने पीड़िता से नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग तारीख में 21,155 रुपए उससे ऑनलाइन मंगवाए। जब नौकरी नहीं लगी तब खुद को ठगा महसूस कर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कि है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button