बच्चों के बीच बच्चे बन गए अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार ने दिया बच्चों के सवालों का मजेदार जवाब

रायगढ़ में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे थे। फिल्म शूटिंग के अंतिम दिन उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की।
अक्षय कुमार जैसे ही ऑडिटोरियम पहुंचे वहां मौजूद बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। बच्चों से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि यहां की हरियाली का मैं फैन हो गया हूँ। बच्चों ने दिल खोल कर सुपर स्टार से सवाल किए।
अक्षय को देखते ही बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। अभिनेता से जब बच्चों ने उनसे पूछा कि शहर कैसा लगा। तब अक्षय ने कहा कि शूटिंग के कारण वो ज्यादा घूम नहीं सके लेकिन उनको यहां की हरियाली काफी पसंद (Akshay Kumar In Raigarh) आई।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वो उनसे कोई भी सवाल कर सकते हैं। फिर क्या था बच्चों ने एक के बाद एक सवाल करने शुरू कर दिए। उन्होंने अक्षय से कॅरियर से लेकर उनके निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछ डाले। जिसपर अक्षय ने भी बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया।
आखिर में अक्षय ने शिक्षकों के लिए तालियां भी बजवाई और बच्चों से कहा कि आप के जीवन में टीचर्स की बड़ी भूमिका (Akshay Kumar In Raigarh) होती है।





