#Social

Kalyan: टीचर और क्लास के विद्यार्थियों से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया आरोप, ठाणे जिले के कल्याण की घटना


Credit -Latestly.Com

Kalyan: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक विद्यार्थी ने महिला टीचर और क्लास के बाकी विद्यार्थियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. लड़के की उम्र महज 13 वर्ष की थी और वो आठवी क्लास में पढता था. उसने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा,जिसमें उसने इसका जिक्र किया.

मृतक का नाम विग्नेश पात्रो था. मृतक विग्नेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा की वो स्कुल में आर्ट पढ़ानेवाली टीचर दीपिका और स्कुल के दुसरे विद्यार्थियों की प्रताड़ना से काफी परेशान था. उसने आगे लिखा की ,’ वह टीचर और एक साथी के मानसिक दबाव और प्रताड़ना को सहन नहीं कर पा रहा है. इस वजह से उसने आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठाया.आत्महत्या करने वाला लड़का कल्याण के आइडियल स्कूल में पढ़ता था. ये भी पढ़े:Kalyan Student Suicide: पिटाई से नाराज 11वीं के स्टूडेंट ने किया था सुसाइड, कोर्ट ने स्कुल संचालक को 4 दिनों की कस्टडी में भेजा

इस घटना के बाद स्कुल प्रशासन में खलबली मच गई है. बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में है. उन्होंने न्याय की मांग और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.

 




Related Articles

Back to top button