#Socialछत्तीसगढ़

CG में वक़्त पर इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत, पुल टूटने के बाद नही है आवागमन का रास्ता



Balrampur. बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले मे प्रशासन की उदासीनता की वजह एक गर्भवती महिला कि जान चली गई। पुल टूटने के बाद वैकल्पिक रास्ता नहीं होने कि वजह से इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के रास्ते महिला को रघुनाथ नगर सरकारी अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद महिला रामकली (20) को बेहतर इलाज के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के चर्चरी गांव का है।
जहां भारी बारिश के चलते एक सप्ताह के पहले बरन नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके कारण बभनी और चर्चरी गांव का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट चुका था। इसी बीच शनिवार को चर्चरी गांव में एक गर्भवती महिला कि तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए रघुनाथ नगर सरकारी अस्पताल तक लाने के लिए पहले उत्तरप्रदेश जाना पड़ा फिर वहां से करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करके अस्पताल लाया गया। समय रहते गर्भवती महिला को इलाज मिल जाता तो शायद महिला कि जान बच सकती थी।



Source link

Related Articles

Back to top button