छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव गृह व जेल चिंतामणि महराज व सरगुजा रेंज आईजी साय महाशिवरात्रि के अवसर पर कैलाश गुफा पहुंचकर शिव जी का किये दर्शन

अजय सूर्यवंशी जशपुर – संसदीय सचिव गृह व जेल चिंतामणि महराज व सरगुजा रेंज आईजी साय महाशिवरात्रि के अवसर पर कैलाश गुफा पहुंचकर शिव जी का दर्शन किए , साथ ही दूर दूर से आए हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाने जब श्रद्धालुओ के द्वारा आईजी साय को वाहन स्टैंड में 30 रुपये प्रति मोटरसाइकिल लेने शिकायत किया गया तब तत्काल पंचायत को बोलकर वाहन स्टैंड को निःशुल्क कर दिया गया,और श्रद्धालुओं के सुरक्षा को देखते हुए आईजी साय ने जनपद सीईओ को बोलकर बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं को लाइन में लगे देख आईजी साय ने अपना आईडी कार्ड लोगो को दिया और कहा किसी भी समय किसी प्रकार की कोई समस्या या पुलिस के द्वारा अनावश्यक परेशान किए जाने पर मुझे तत्काल सूचना करे। पुलिस आप लोगो के सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है। पुलिस आपके सेवा के लिए है कोई बात रहे तो खुलकर कहे ।

इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महराज, आईजी से सरगुजा, डीडीसी गेंदबिहारी, कांग्रेस नेता हलीम फिरदौसी, संजय मद्रासी, समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button