छत्तीसगढ़बिजनेस

बैलाडीला परियोजना के आसपास NMDC ने 1859 शौचालयों का हुवा निर्माण, गांव हुवे खुले में शौच मुक्त

स्वच्छ भारत पहल के तहत NMDC 1859 शौचालयों के निर्माण में बैलाडीला परियोजना के आसपास के ग्रामीणों को प्रेरित करने में सफल रहा है। बता दें कि 100% घरेलू शौचालय कवरेज के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के मुताबिक इस इस कार्य को किया गया है जिससे यह क्षेत्र खुले में शौच मुक्त (ODF) गाँव हो गया है।

आपको बता दें कि एनएमडीसी बस्तर में बैलाडीला एवं दंतेवाड़ा क्षेत्र में सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित करता है एवं क्षेत्र के आदिवासियों की हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार उनके उत्थान के लिए कार्य करता है।

Related Articles

Back to top button