छत्तीसगढ़
मानवता शर्मसार, अज्ञात नवजात शिशु का शव नाले से बरामद, रायपुर के इस इलाके में मचा हड़कंप
राजधानी रायपुर में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामला उरला के वार्ड नंबर 3 पुरानी बस्ती इलाके स्थित नाले में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है।
उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक नवजात शिशु 7 से 8 महीने का है। नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।