जशपुर – स्वास्थ्य अमले की बड़ी लापरवाही आई सामने, नसबंदी के बाद छोड़ दिया महिलाओं को ऐसे ही, किलोमीटर भर पैदल चलकर पहुंची बस स्टैंड

अजय सूर्यवंशी जशपुर – जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिला अस्पताल में नसबंदी शिविर में बुलाई गई महिलाओं का 24 घँटे के इंतजार के बाद उनकी नसबंदी की गई और नसबंदी के बाद उनको घर पहुँचवाने की बजाय स्वास्थ्य अमले ने उनके उसी हाल पर छोड़ दिया। ऑपरेशन के तुरंत बाद अपने घर जाने महिलाएं एक किलोमीटर पैदल चलकर बस स्टैंड पहुँची जहाँ पैदल चलने की वजह से बस स्टैंड में वो तड़पती दिखाई पड़ीं।
दरअसल 22 मार्च को पत्थलगांव की 50 से अधिक महिलाओं को नसबंदी के लिए जिला अस्पताल बुलाया गया था जिसके बाद सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं को भूखे प्यासे इंतजार कराया गया लेकिन ऑपरेशन करने वाली डाक्टर अस्पताल नहीं पहुँचीं।जिससे नाराज होकर महिलाओं ने देर रात कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया।जिसके बाद कलेक्टर के आदेश के बाद रात से ही सभी महिलाओं का ऑपरेशन शुरू हुआ।
इनमें से कई महिलाओं का 23 मार्च को भी ऑपरेशन हुआ लेकिन ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई जिसमे ऑपरेशन के तुरंत वाद महिलाओं को उनके गन्तव्य जाने कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसकी वजह से महिलाये जिला अस्पताल से 1 किलोमीटर पैदल चलकर बस स्टैंड पहुँची जहाँ पैदल चलने की वजह से तड़पती दिखाई दीं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है वहीं भाजपा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर आंदोलन की तैयारी में है वहीं कलेक्टर ने दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।