छत्तीसगढ़जरा हटकेदेश विदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल

शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए रखे, हनीमून में अपने दोस्तों से लगवाई मेरी बोली – करिश्मा कपूर

दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी तो सब चौंक गए थे क्योंकि कपूर परिवार से वह एक्ट्रेस थीं जिन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया था। करिश्मा ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। फिर अचानक करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी।
करीब 13 साल बाद साल 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। संजय से तलाक लेने के बाद करिश्मा ने IB टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘संजय ने सिर्फ इसलिए शादी की थी क्योंकि मैं कामयाब एक्ट्रेस थी। वह मेरी सफलता की आड़ में सिर्फ मीडिया फुटेज चाहते थे। शादी के बाद जब मैं संजय के साथ हनीमून पर गई थी तो उन्होंने अपने दोस्तों से मेरी कीमत लगवाई थी।’
करिश्मा ने कहा था, ‘संजय ने मुझसे शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए रखे और वह उनके साथ लिव-इन में भी रह रहे थे। मैंने जब इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने मुझे अपशब्द भी कहे। प्रेग्नेंसी के दौरान संजय ने मुझे एक ड्रेस गिफ्ट की। मैं उसमें फिट नहीं हो पाई तो उन्होंने अपनी मां से मुझे थप्पड़ भी पड़वाया था। ये शादी मेरे लिए रिश्तों में बांधने वाली थी।’
करिश्मा ने बताया था, ‘संजय अक्सर दुर्व्यवहार करते थे। मारपीट भी करते थे। चोट के निशान मेकअप के सहारे छिपाती थी। संजय की मां की इसमें मौन स्वीकृति थी। मैं अपने पति के लिए महज एक ट्रॉफी थीं और यह शादी उनके लिए ट्रॉफी जीतने समान था। शादी के पहले भी संजय ने करिश्मा की मां बबीता से बदतमीजी की थी।’ संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेव से 2017 में शादी कर ली थी।

Related Articles

Back to top button