
कुश अग्रवाल बलोदाबाजार – पलारी स्थित देशी शराब दुकान से डीलक्स मोटरसाइकिल क्र सीजी 04 केवी 4542 से विक्रय के लिए ले जा रहे सौ पौव्वा देशी मसाला शराब के साथ पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मे एक नाबालिग लड़का भी शामिल हैं पकड़े गए आरोपी जकतार पिता बँशीलाल खुटे ( 32 ) निवासी सकरी ( स ) के विरुद्ध अपराध क्रमाँक 652/21 धारा 34 ( 2 ) तथा अपचारी बालक के विरुद्ध अधिनियम 2015 की धारा 78 juv के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि उक्त जप्त शराब को शराब दुकान परिसर मे ही शराब खरीदने गए लोगो द्वारा ही पकड़ा गया जिसकी सुचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई,बताना लाजमी है कि उक्त शराब शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा ही एकमुश्त सौ पौव्वा उक्त आरोपी को नियम विरुद्ध बेचा गया जबकि नियमतः16 पाव से अधिक प्रत्येक व्यक्ति को बेचने का नियम नही है।
इस तरह अनेको शराब कोचिए क्षेत्रों मे सक्रिय है ये कोचिए शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा ही अधिक किमत पर शराब उपलब्ध कराई जाती है जिससे ये कोचिए अपने हिसाब से दर तय कर गाँव गाँव मे शराब विक्रय करते हैं ऐसा नहीं है कि तरह आबकारी विभाग व पुलिस को इनकी जानकारी नहीं है उनके नाक के निचे ही इस तरह के कृत्य होते है।
कर्मचारियो द्वारा कोचियो को जो शराब उपलब्ध कराई जा रही है ये कोचिए गाँव गाँव में शराब उपलब्ध कराकर युवाओं को नशे का आदि बना रहा है इससे गांव का माहौल खराब होते जा रहा है पुलिस द्वारा एक दो मामलो मे ड्रीँक एण्ड ड्राइव केस का मामला बनाकर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर लेती है।




