छत्तीसगढ़
छग से रायपुर रेड जोन में तो कोरबा ऑरेंज, केंद्र सरकार ने जारी की देश में नई सूचि, जानिए क्या है ताजा स्थिति
कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने देश में रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूचि जारी कर दी है। नई सूचि में छत्तीसगढ़ के रायपुर को रेड जोन में रखा गया है जबकि कोरबा ऑरेंज जोन में तो बाकि के २५ जिलों की श्रेणियों में ग्रीन जोन चिन्हांकित किया गया है।
आपको बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सूचि में देश में अब कुल १३० रेड जोन, २८४ ऑरेंज जोन और ३१९ स्थानों को ग्रीन जोन की श्रेणी में रखा गया है। जारी सूचि के साथ यह भी कहा गया है कि यह हर हफ्ते तैयार होने वाली लिस्ट है जो राज्यों से चर्चानुसार यह तय किया जाना है।
देखिये जारी सूचि –

