छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – दोस्तों के साथ मिलकर किया महिला का अपहरण, जबरदस्ती किया बलात्कार, 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, महिला का अपहरण और बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मुंगेली का है। अपहरण और जबरन बलात्कार के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बैंक के बाहर से अगवा किया गया और जबरदस्ती बलात्कार किया गया।

read also..बैंक अधिकारी की घर चोरी, 1 लाख 70 हजार के जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, 21.02.2021 को आवेदक पीड़िता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 16.02.2021 को अपने स्कूटी से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मुंगेली गई थी। जब वह बैंक काम कर बाहर निकली तो आरोपी कुमार, राम चेल्कर, उसके साथी पप्पू बंजारे, मनीष दिवाकर और मुकेश के साथमिलकर अपने कार वेगानार में जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर लिया गया एवं ग्राम रेंहुटा में मुकेश के घर में कुवारूराम चेलकर द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया है।

read also..नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोरबा का मामला

बता दें की आरोपियों ने बलात्कार के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 73/21 धारा 506,323,365,376,34 भादवि कायम कर विवेचना किया जा रहा था। महिला अपराध के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और एसडीओपी मुंगेली तेजाराम पटेल के मार्गदर्शन में आज 22.02.21 को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

read also..सगाई से लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

आरोपी 1. कुमारूराम चेलकर पिता दुलारदास चेलकर उम्र 30 वर्ष सा. मोतिमपुर 2. मनीष कुमार पिता देवादास दिवाकर उम्र 23 वर्ष सा डेरहाकापा थाना लालपुर 3. पप्पू उर्फ तुलाराम बंजारे पिता चंदरूराम बंजारे उम्र 28 वर्ष सा. तिलक वार्ड मुंगेली 4. मुकेश डहरिया पिता समेलाल डहरिया उम्र 28 वर्ष साकिन रेंहुंटाखुर्द थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

Related Articles

Back to top button