छत्तीसगढ़

जलन में निर्दयी बड़ी मां ने एक साल की बच्ची को टंकी में डुबोकर मारा, अबोध बालिका की हुई थी माना में हत्या

माना में हुई मासूम की हत्या का राज खुल गया है। मासूम बच्ची की हत्या बड़ी माँ ने ही कर दो थी। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी मां की कोई संतान न हो पाने से जलन में उसने अबोध बालिका की हत्या कर दी।

मृतिका बच्ची की मां नीलम साहू ने बताया कि वह सुबह अपनी एक वर्षीय पुत्री गीतांजली साहूू को दूध पिलाकर रूम में सुलाई थी। कुछ समय पश्चात मृतिका को रूम में नही पाये जाने से घर के सभी परिजन खोजबीन कर रहे थे, खोजबीन के दौरान घर के छत में प्लास्टिक की पानी टंकी जिसका ढक्कन बंद था एवं उसके उपर एक लकडी का बडा गुटका रखा हुआ को खोलकर देखने पर मृतिका गीतांजली साहू को पानी टंकी अंदर पाये जाने से जीवित होने की उम्मीद पर परिजन इलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर द्वारा बच्ची को मृत होना बताया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख द्वारा एक वर्षीय दूधमुही बच्ची की हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लिया और माना कैम्प की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा हत्या के सभी पहलुओं की सूक्ष्मता से जब जांच प्रारंभ किया और जाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया।

पूछताछ में पता चला कि मृतिका के बड़े पापा अनुज साहू तथा बड़ी मां राजेश्वरी साहू का कोई संतान नहीं है, दोनों संतान प्राप्ति हेतु डाॅक्टरी ईलाज एवं झाड़ फूंक भी करा रहे थे, परंतु आज तक उनको संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी एवं दिनांक घटना को भी घर में मृतिका की मां के अलावा अनुज साहू एवं राजेश्वरी साहू उपस्थित थे। जिस पर टीम का शक अनुज साहू एवं राजेश्वरी साहू के उपर और गहरा हो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश्वरी साहू द्वारा एक वर्षीय दूधमुही बच्ची गीतांजली साहू को पानी की टंकी में डालकर हत्या करना स्वीकार किया गया।

राजेश्वरी साहू ने बताया कि आज से 03 वर्ष पूर्व उसका विवाह अनुज साहू से तथा मृतिका की मां नीलम साहू का विवाह मनोज साहू से एक साथ संपन्न हुआ था। कुछ दिनों के बाद नीलम साहू ने गीतांजली को जन्म दिया तथा वह धीरे -धीरे बड़ी भी हो रही थी परंतु आरोपिया का कोई संतान नहीं था। आरोपिया संतान प्राप्ति हेतु लगातार हर तरह का ईलाज करा रही थी फिर भी उसे संतान प्राप्ति नहीं हुई थी जिससे आरोपिया राजेश्वरी साहू मृतिका गीतांजली साहू के प्रति अपने मन में द्वेष व जलन की भावना रखती थी।

द्वेष व जलन की भावना से क्षुब्ध होकर आरोपिया ने दूधमुही बच्ची गीतांजली साहू की हत्या करने की ठान ली। दिनांक घटना को आरोपिया नहाने का बहाना कर बाथरूम में प्रवेश की तथा मृतिका की मां नीलम साहू भी अपनी पुत्री को कमरे में सुला कर दूसरे बाथरूम में नहाने हेतु गयी इसी दौरान आरोपिया राजेश्वरी साहू दूधमुही गीतांजली साहू को उठाकर घर के उपर छत में ले गयी तथा सोते हुये स्थिति में जीवित ही उसे पानी टंकी में डालकर ढ़क्कन बंद कर दी तथा ढक्कन के उपर लकड़ी बड़ा गुटका रख दी थी।

Related Articles

Back to top button