देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। रोकथाम के लिए सरकारें नाइट कर्फ्यू जैसे कुछ उपाय भी कर रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अंतिम बातचीत जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले हुई थी। पीएम मोदी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी।
Read Also – छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का खास बताकर युवक ने ठगे लगभग 2 लाख, मामला दर्ज
गौरतलब है कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड के नए मामलों में लगातार बढ्ढोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये नए मामलों में से 79.73 प्रतिशत नए मामले इन प्रदेशों में दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,051 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Read Also – Big Breaking – रायपुर में ताबड़तोड़ 306 मामले, कोरोना संक्रमण चरम पर, छग में 856 मरीज, लोग बरत रहे है लापरवाही, भुगतना न पड़े नतीजा, जाने आंकड़ा
वहीं पंजाब में 1,818 मामले, जबकि केरल में 1,054 नए मामले सामने आए हैं। 8 राज्यों में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ये राज्य हैं: महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा।
Read Also – छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, युवक की पटककर कर दी हाथी ने हत्या
छत्तीसगढ़ करें तो यहां बीते दिनों कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंघदेव ने चिंता भी जाहिर की है। कल देर रात छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया था। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 856 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। वही 266 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 08 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 4661 मरीज सक्रीय है।