inh24छत्तीसगढ़

काम की तलाश में पति के साथ रायपुर पहुंची नव विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म जाने पूरा मामला…

रायपुर। काम की तलाश में अपने पति के साथ राजधानी रायपुर पहुंची महिला से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महज साढ़े 18 साल की इस युवती की शादी 1 माह पहले ही हुई है। वह अपने पति के साथ रोजगार की तलाश में रायपुर के खमतराई क्षेत्र में पहुंची थी। खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की शिकार युवती नई नवेली दुल्हन है और उसकी उम्र महज साढ़े 18 बरस ही है। वह अपने पति के साथ रायपुर पहुंची थी। रांवाभाठा स्थित बंजारी मंदिर में वह अपने पति के साथ ठहरी हुई थी।

रेप के लिए चली चाल पुलिस के मुताबिक आरोपियों की नीयत पहले ही डोल गई थी, लेकिन मंदिर में ठहरे होने की वजह से उन्हें अड़चन आ रही थी। लिहाजा उन्होंने मौका देखा और पहले पति को बहाने से एक सुनसान इलाके में ले गए। कुछ देर बाद एक बदमाश युवती के पास पहुंचा और उसने पति के बुलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। दोनों आरोपी मुकेश साहू और राजेश ने उस युवती को अपनी हवस का बारी—बारी से शिकार बनाया और मौके से भाग निकले। युवक और युवती दोनों ही आरोपियों को पहचान गए थे, लिहाजा उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया है।

Related Articles

Back to top button