छत्तीसगढ़मनोरंजन

कोरोना के चलते ग्रैमी अवॉर्ड्स का समारोह हुआ रद्द, पिछली बार भी हुवा था पोस्टपोन

बॉलीवुड में कोरोना के भय से जहां कई फिल्मों की रिलीज रद्द कर दी गई वहीं अब खबर आ रही है कि लॉस एंजलिस में होने जा रहे ग्रैमी पुरस्कार को रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि ये कार्यक्रम 31 जनवरी को होना था और इसका लाइव प्रसारण सीबीएस नेटवर्क पर किया जाने वाला था. लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. कोरोना और उसके वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों ने आयोजकों के सामने इसे रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं छोड़ा. इस समरोह के नॉमिनेशन्स नवंबर 2021 में घोषित किए गए थे।

गौरतलब है कि 2021 में भी ग्रैमी अवॉर्ड्स को कोविड-19 के चलते पोस्टपोन किया गया था. उस दौरान इस समरोह को जनवरी की जगह बाद में मार्च महीने में आयोजित किया गया जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समारोह को संपन्न किया गया. सीबीएस और रिकॉर्डिंग अकादमी ने कहा कि उन्होंने स्थनीय हेल्थ विशेषज्ञों से चर्चा की जिसके बाद कार्यक्रम को पोस्टपोन करने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि इसी तरह से मनोरंजन जगत के कई इवेंट पोस्टपोन किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button