Youth Cornerछत्तीसगढ़
सरकारी नौकरी – दुर्ग जिला अस्पताल में यह पद है रिक्त, जल्दी करें आवदेन, यह है आखरी तारीख
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग ने राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत कोविड हास्पिटल हेतु चिकित्सा अधिकारी के आवेदन मंगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुल 05 पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी हैं।
इसके लिए दिनांक 14 मई शाम 5ः00 बजे तक कार्यालयीन ईमेल आईडी durg.covid.recruitment@gmail.com पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रारूप दुर्ग जिलें की वेबसाईट www.durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।





