उत्तर प्रदेश

पति गया विदेश पीछे पत्नी बुलाने लगी प्रेमी, सास ने दो प्रेमियों संग देखा कमरे में आपत्तिजनक हालत में, लगा दिया बाहर से कुंडा फिर….


यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया.

पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया. महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी।

महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को मिलने के लिए ससुराल बुलाया हुआ था. वह उनके साथ कमरे में मौजूद थी. तभी महिला की सास वहां पहुंच गई. कमरे से आ रही आवाजों को सुन कर जब उसने झांका तो उसके होश ही उड़ गए. सास ने देखा कि बहू दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

सास ने कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस जब गांव पहुंची. महिला ने सारी बात पुलिस को बताई. पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया. बहू और दोनों युवकों को सास ने पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले पर जानकारी देते हुए आनंद कुमार गुप्ता ने कहा महिला ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की है. बहू दो युवकों के साथ आपत्तिनजक हालत में थे. मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है. जांच की जा रही है.



Related Articles

Back to top button