Breaking Newsछत्तीसगढ़

दुर्ग – टॉयलेट में निकला अचानक जहरीला नाग, देख कर शख्स की निकल गई चीख, लगा जोर जोर से चिल्लाने फिर

दुर्ग जिले के विवेकानंद कॉलोनी में स्थित एक मकान के टॉयलेट में अचानक जहरीला नाग निकालने से हड़कंप मच गया. घर का जब कोई सदस्य टॉयलेट पहुंचा तो सांप देखकर उसकी रूह कांप उठी. इस घटना की सूचना तत्काल स्नेक रिलीफ फाऊंडेशन के सदस्य राजा कुमार को दी गई, जिसके बाद स्नेक कैचर राजा कुमार विवेकानंद नगर स्थित उनके घर पहुंचे.

इसके बाद नाग का सफल रेस्क्यू किया गया और नाग को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. यदि नाग को सही समय पर नहीं पकड़ा जाता तो वह किसी न किसी को अपना शिकार बना लेता. बहरहाल उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button